"यह गेंदबाज बन सकता है सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में भारत का बड़ा विकेट-टेकर"- दिग्गज ने युवा खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान 

प्रसिद्ध कृष्णा काफी समय से चोटिल हैं
प्रसिद्ध कृष्णा काफी समय से चोटिल हैं

टीम इंडिया (Team India) को पिछले कुछ सालों में जबरदस्त तेज गेंदबाज मिले हैं, जिन्होंने मौका मिलने पर खुद को साबित भी किया है। इन युवा तेज गेंदबाजों में एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा है, जिसमें फैंस ने पिछले कुछ महीनों से मिस किया है, यहां हम बात कर रहे हैं भारत के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की, जो काफी समय से एक्शन में नजर नहीं आये हैं।

कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्णा पिछले कुछ महीनों से चोट से जूझ रहे हैं, जिससे वो लगातार क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने माना कि कृष्णा पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो टीम इंडिया के लिए काफी अहम गेंदबाज साबित होंगे।

26 वर्षीय तेज गेंदबाज पीठ की समस्या से जूझ रहा है, जिसके कारण पिछले साल सितंबर से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना अंतिम मैच अगस्त 2022 में खेला था और फिर चोटिल होने के कारण, उन्हें मौका ही नहीं मिला।

प्रसिद्ध कृष्णा साबित हो सकते हैं अच्छे विकेट टेकर

इरफान पठान ने प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ की ह और उन्होंने कहा कि अगर कृष्णा फिट होने के बाद नियमित रूप से खेलते हैं, तो वो भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

प्रसिद्ध कृष्णा के पास जबरदस्त क्षमता है, उनके पास गति है, हमने वनडे क्रिकेट में देखा है, वो पिच से कितना बाउंस हासिल करते हैं। वो स्टंप के पास से गेंदबाजी करते हैं और गेंद को स्विंग कराते हैं। उनकी इस क्वालिटी को हमने देखा है। पिछले साल आईपीएल में उन्होंने 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। अगर ये खिलाड़ी लगातार फिट रहता है और सफ़ेद बॉल के क्रिकेट में आपके लिए गेंदबाजी करता है, तो आपको सॉलिड विकेट टेकर गेंदबाज मिलने वाला है।

आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 2021 में डेब्यू किया था और अब तक 14 वनडे मैचों में 23.92 की औसत से 25 विकेट चटका चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar