इरफ़ान पठान ने अपने भविष्य की योजना के बारे में खुलासा किया

भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का ऑफ़र ठुकरा दिया है, सभी को उनका यह निर्णय चौंका सकता है। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी को सभी मौके भुनाते हुए शांत मन से खेलकर भारतीय टीम में आने का प्रयास करना चाहिए। जैसा भी हुआ हो लेकिन पठान अपनी सोच को साफ़ कर चुके हैं। उनके अनुसार अगले सीजन के लिए यह उनकी फिटनेस पर ध्यान देने का समय है। बकौल पठान "मैं अगले सीजन के लिए एकाग्र होना चाहता हूं इसके लिए मैंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।" उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए ऐसा कहा।" आगे इरफ़ान ने कहा "मैं अपनी श्रेष्ठ क्षमताओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहता हूं और खुद को तैयार कर एक्शन में आने से पहले मुझे समय की जरूरत है। मैं अपनी श्रेष्ठ क्षमता से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना चाहता हूं और इसके लिए ट्रेनिंग सुप्रीम है। मैं इन महीनों में तमिलनाडु प्रीमियर लीग को छोड़कर ट्रेनिंग पर ध्यान दूंगा।" ऐसी खबरें आई थी कि इरफ़ान पठान ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने में रूचि नहीं दिखाई है इसलिए उनके क्रिकेट में भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए थे। पठान के इस खुलासे के बाद सभी बातों पर एक तरह से विराम लग जाएगा। पठान ने टीम में वापसी के लिए श्रेणीवार चीजें बताकर अफवाहों का जवाब दिया है। उन्होंने टीम इंडिया में प्रवेश के लिए घरेलू सीजन में प्रदर्शन को ही आधार माना है और उसके लिए ही उन्होंने फिटनेस पर ध्यान देने की बात कही। पठान ने यह भी कहा कि घरेलू सत्र काफी थकाऊ होता है इसलिए उन्हें इसमें हिस्सा लेने से पहले खुद को शानदार ढंग से तैयार करने की जरूरत है। गौरतलब है कि आईपीएल के बीच में इरफ़ान पठान को गुजरात लायंस की टीम में शामिल किया गया था और कहा जा रहा था कि वे नेट पर काफी अच्छा खेल रहे थे। उन्हें आईपीएल में अपनी टीम की ओर से खेलने का अधिक मौका नहीं मिला था।

Edited by Staff Editor