भाई-बहन का पावन त्योंहार रक्षाबंधन मंगलवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने भी इस उत्सव से सम्बन्धित फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये। भारतीय खिलाड़ी मोहम्मदकैफ के बधाई संदेश पर लोगों ने उन्हें ताने मारने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं उनके बाद जब इरफ़ान पठान ने राखी के साथ फेसबुक पर एक फोटो डाली, तो लोगों ने उन्हें भी बुरा-भला कहना शुरू कर दिया।
इरफ़ान पठान ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर रक्षाबंधन के दिन कलाई पर बंधी हुई राखी के साथ कि सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। इसके बाद धर्म के नाम पर हर बात में अडंगा लगाने वालों की जमात तुरंत सक्रिय हो गई। कई लोगों ने उन्हें कहा कि आपके पिता मौलाना है, फिर भी आप क्यों नहीं समझते। किसी ने कहा कि क्या आपको मालूम नहीं है, राखी बंधवाना इस्लाम में हराम है। कईयों ने यह कहा कि आप जैसे मुसलमानों को देखकर अफ़सोस होता है। इससे पहले ऐसे ही कुछ लोगों ने क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को भी ताने मारे थे।
यह पहला मौका नहीं है जब धर्म के नाम पर इस तरह की हरकतें देखने को मिली हो। इससे पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी के साथ फेसबुक पर फोटो लगाने पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। इसके अलावा कुछ दिनों पहले इरफ़ान पठान ने पत्नी के साथ फेसबुक पर फोटो लगाई और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
गौरतलब है कि इरफ़ान पठान, मोहम्मद शमी और मोहम्मद कैफ के किसी भी पोस्ट का लोगों को जैसे इन्तजार लगा रहता है कि उनका कोई पोस्ट आए और हम उसे धर्म से जोड़कर उन्हें ट्रोल करें, कैफ और उनके बेटे की शतरंज खेलते हुए फोटो पोस्ट करने को भी लोगों ने धर्म से जोड़कर उन्हें ट्रोल किया था। रक्षाबंधन के दिन भी कैफ के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और कुछ देर बाद इरफ़ान पठान को भी लोगों ने ट्रोल किया।