टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत की वर्ल्ड कप टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि युजवेंद्र चहल को ना तो उतने मौके मिले और ना ही उनका प्रदर्शन उतना अच्छा रहा। वहीं संजू सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में अगर नहीं शामिल किया गया तो कम से कम एशियन गेम्स टीम में जरूर जगह देना चाहिए था।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है और ना ही उन्हें एशिया कप टीम में जगह मिली थी। उनकी बजाय वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन का सेलेक्शन किया गया। इसके अलावा संजू सैमसन को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है और ना ही एशियन गेम्स के लिए टीम में उनका चयन किया गया।
संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को लेकर इरफान पठान की प्रतिक्रिया
इरफान पठान के मुताबिक संजू सैमसन को एशियन गेम्स में जरूर मौका मिलना चाहिए था। इसके अलावा चहल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने जी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा,
युजवेंद्र चहल काफी क्वालिटी गेंदबाज हैं लेकिन अगर उनके परफॉर्मेंस की बात करें तो उतना अच्छा नहीं रहा है। इसके अलावा उन्हें टीम में ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं। वहीं संजू सैमसन को लेकर मैंने ट्वीट भी किया था कि कम से कम उन्हें एशियन गेम्स टीम में तो शामिल कर लेते। वो इतने बुरे खिलाड़ी तो नहीं हैं। हालांकि अब हमें इस टीम को सपोर्ट करना चाहिए और ये सारी बातें वर्ल्ड कप के बाद की जानी चाहिए।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी इससे पहले कहा था कि संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला गलत है। कम से कम उन्हें एशियन गेम्स टीम का हिस्सा जरूर होना चाहिए था।