ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है लेकिन इस टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम नहीं है। तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है और इससे ये साफ हो जाता है कि इससे अब सैमसन के वर्ल्ड कप में वापसी की संभावना खत्म हो गई है। इसको लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन निश्चित तौर पर इससे काफी निराश होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए कई सारे दिग्गज प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। केएल राहुल पहले दो मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। जबकि तिलक वर्मा का भी चयन किया गया है जिन्होंने वेस्टइंडीज टूर पर अपना डेब्यू किया था। हालांकि सैमसन इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
संजू सैमसन को लेकर इरफान पठान का ट्वीट
इरफान पठान के मुताबिक संजू सैमसन का चयन ना होना काफी निराशाजनक है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
अगर इस वक्त मैं संजू सैमसन की जगह होता तो फिर मैं काफी ज्यादा निराश होता।
एशिया कप 2023 के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था तो उसमें इशान किशन और केएल राहुल के रूप में दो विकेटकीपर्स का चयन किया गया था। इसके अलावा बैकअप के तौर पर रिजर्व में संजू सैमसन को भी रखा गया था। हालांकि केएल राहुल के पूरी तरह से फिट हो जाने के बाद संजू सैमसन को मौका नहीं मिला और उन्हें टीम का साथ छोड़ना पड़ा। इससे पहले वेस्टइंडीज टूर पर भी संजू सैमसन को मौका मिला था लेकिन वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।