लगातार क्रिकेट की वजह से मैं टीम से बाहर हुआ: इरफान पठान

ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने बताया है कि किस वजह से उन्हे भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि साल 2012 के सीजन में लगातार क्रिकेट खेलने के कारण चोट की वजह से वो टीम में अपना स्थान खो बैठे। उन्होंने कहा कि उन्होंने लगातार कुछ मैच खेले और फिर उन्हे घुटने में गंभीर चोट लगी। इसके वो कभी टीम में जगह नहीं बना सके। क्रिकइन्फो से बातचीत में इरफान पठान ने बताया कि ' चैंपियंस लीग में मैं सेमीफाइनल मैच खेल रहा था। उसी रात हमें भारत वापस लौटना था। इसके कुछ दिनों के अंदर मैंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन दिन का एक मैच खेला। तीसरे और आखिरी दिन मैंने बरौडा के लिए फ्लाइट पकड़ी। अगले दिन से मैंने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मैच खेलना शुरु कर दिया। उस मैच में मैंने शतक लगाया और एक पारी में 20 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी की। तो कुल मिलाकर मैंने लगातार लगभग 9 दिन तक क्रिकेट खेला। इस दौरान मेरे घुटने में ज्यादा चोट लग गई। तो वो मेरा खेल के प्रति समर्पण था लेकिन मैं चोटिल हो गया। उन्होंने आगे बताया कि ' मुझे इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए थी लेकिन चोटिल होने से पहले यही सब हुआ था। मेरे जैसा फिट इंसान भी इस तरह चोटिल हो सकता है। एनर्जी के मामले में लोग कहा करते हैं कि मैं पावरहाउस हूं, क्योंकि मैं पूरे दिन उसी एनर्जी के साथ खेल सकता हूं। लेकिन कभी-कभी काम के ज्यादा बोझ से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता हा। कभी-कभी मैं ज्यादा काम करता था तो उससे भी दिक्कत हुई। मुझे उस समय किसी के मदद की जरुरत थी मैंने मदद मांगी भी पर मुझे नहीं मिला। गौरतलब है इरफान पठान लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2012 के टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 2012 की चैंपियंस लीग टी20 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सेमीफाइनल मैच खेला। इसके बाद तुरंत ही फ्लाइट लेकर वो इंडिया पहुंचे जहां महज 4 दिन के अंदर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में 3 दिन का मैच खेला। इस दौरान उन्होंने 19 ओवर तक गेंदबाजी की और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 1 नवंबर को ये मैच खत्म हुआ और 2 नवंबर को ही पठान ने बड़ौदा की तरफ से रणजी ट्रॉफी में मैच खेलना शुरु कर दिया। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 121 रन भी बनाए और कुछ विकेट भी निकाले। इतना सारा क्रिकेट खेलने की वजह से पठान चोटिल हो गए और भारतीय टीम से उन्हें बाहर होना पड़।