"मोहम्मद सिराज ने वर्ल्ड कप के स्क्वाड के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है" - दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया है
मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया है

पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जमकर प्रशंसा की है। उनके मुताबिक सिराज ने वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल होने के लिए सब कुछ कर दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे (IND vs SL) में भी शानदार गेंदबाजी की थी और तीन विकेट अपने नाम किये थे।

मोहम्मद सिराज ने 2022 से अभी तक कुल 17 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 29 विकेट अपने नाम किये हैं। उनकी सबसे बड़ी खासियत पावरप्ले में विकेट निकालने की काबिलियत है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पठान ने कहा कि सिराज ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए सब कुछ किया है। बाएं हाथ के दिग्गज ने कहा,

50 ओवर के वर्ल्ड कप के नजरिए से देखें तो मोहम्मद सिराज ने यह कहने के लिए सब कुछ किया है कि उनका नाम नहीं भूलना चाहिए क्योंकि वह नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं। यह केवल इस सीरीज के बारे में नहीं है, आप नियमित रूप से देख रहे हैं कि सिराज हर सीरीज में नई गेंद से विकेट चटका रहे हैं। वह गेंद को दोनों तरफ मूव करा रहे हैं, तेज गेंदबाजी कर रहे हैं और अपने स्तर में सुधार कर रहे हैं। वह अपने वनडे फॉर्म को टी20 क्रिकेट में भी बदलने की कोशिश करेंगे।

नियमित रूप से खेलने पर मोहम्मद सिराज को मिल रहा है फायदा - इरफ़ान पठान

2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा कि सिराज को नियमित रूप से खेलने से इतना आत्मविश्वास मिल रहा है और साथ ही कहा कि इससे उनके प्रदर्शन में सुधार भी होगा। पठान ने कहा,

नियमित रूप से खेलने से उन्हें इतना आत्मविश्वास मिल रहा है, आप छोटे प्रारूप में उनके प्रदर्शन में सुधार देखेंगे। लेकिन टीम प्रबंधन की नजरें सिर्फ 50 ओवर के वर्ल्ड कप पर होंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment