T20 World Cup Indian Team : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के टॉप-3 प्लेयर्स का चयन किया है। उन्होंने जो तीन खिलाड़ी चुने हैं, उसमें विराट कोहली से ओपन नहीं कराया है, बल्कि उन्हें तीसरे नंबर पर खिलाने की बात कही है। इरफान पठान ने रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को दूसरे ओपनर के तौर पर सेलेक्ट किया है जिन्होंने हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ा है।
इरफान पठान ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा का चयन किया है जो टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद उन्होंने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए यशस्वी जायसवाल से ओपन कराने की बात कही है। इरफान पठान के मुताबिक वो यशस्वी जायसवाल को तब भी भारतीय टीम में सेलेक्ट करने की बात कह रहे थे, जब उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक भी नहीं लगाया था। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। पठान के मुताबिक यशस्वी जायसवाल आईपीएल से पहले इंडियन टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से उन्हें उनका चयन करने की बात वो कह रहे थे।
विराट कोहली को इरफान पठान ने तीसरे नंबर पर रखा है
इरफान पठान ने तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा है, जिनको लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ ओपन करेंगे। हालांकि पठान ने उनको तीसरे नंबर पर सेलेक्ट किया है। विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा,
विराट कोहली की जगह या उनके स्ट्राइक रेट को लेकर कोई सवालिया निशान नहीं होना चाहिए। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 138 प्लस का है जो क्रिस गेल से भी बेहतर है। इसके अलावा उनका औसत भी 51 का है। इस सीजन आईपीएल में भी उनका स्ट्राइक रेट 150 का है। आप क्या सोचते हैं ?
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। किसका सेलेक्शन होगा और किसका नहीं होगा, इसको लेकर हर रोज नई-नई खबर आ रही है। आईपीएल 2024 के अब तक के परफॉर्मेंस के आधार पर स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी टीम में जगह पक्की है। वहीं कुछ प्लेयर्स को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है।