आईपीएल 2017 की नीलामी में इरफ़ान पठान को किसी टीम ने नहीं खरीदा और इस चीज़ ने सभी फैन्स को चौंका दिया। 2017 की आईपीएल में अब पठान खेलते हुए नहीं दिखेंगे और नीलामी के बाद उन्होंने अपने फैन्स के लिए सन्देश दिया है। 32 साल के ऑलराउंडर ने अपने फैन्स का लगातार उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। इसके अलावा पठान ने ये भी बताया कि कैसे 2010 में बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी थी।
2007 वर्ल्ड टी20 में भारतीय विजेता टीम के सदस्य रहे पठान ने अभी तक कुल मिलाकर 177 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 102 मैच उन्होंने आईपीएल में 5 अलग-अलग टीमों के लिए खेले हैं। आईपीएल में उनके नाम 80 विकेट हैं और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में 18वें नंबर पर हैं। हालांकि इतने अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद 10वें सीजन की नीलामी में सिर्फ 50 लाख बेस प्राइस होने के बावजूद उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। इस सीजन से पहले पुणे की टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था।
नीलामी में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद पठान ने ट्विटर पर एक सन्देश डाला है, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि पीठ में 5 फ्रैक्चर होने के बाद उन्हें बताया गया था कि वो शायद अब क्रिकेट न खेल पाएं। हालांकि न सिर्फ पठान ने क्रिकेट फील्ड पर वापसी की, बल्कि भारतीय टीम में भी उन्होंने फिर से अपना स्थान बनाया। पठान ने लिखा कि मैंने अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया है और हर बार की तरह इस चुनौती का भी वो डटकर सामना करेंगे। वो अपने फैन्स के साथ इस चीज़ को शेयर करना चाहते थे और उन्होंने इसी के साथ फैन्स का शुक्रिया अदा किया।
इरफ़ान पठान फ़िलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखे थे और अब बड़ौदा की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में भी शिरकत करेंगे। 2003 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले पठान ने 2012 वर्ल्ड टी20 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था और अब ऐसा लग रहा है कि फिर से भारतीय टीम में उनका आना काफी मुश्किल है। Published 22 Feb 2017, 01:43 ISTTo all my fans ? pic.twitter.com/jQaMbjPNTe
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 21, 2017