इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए इश सोढ़ी को न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। टीम के मुख्य स्पिनर मिचेल सैंटनर और टोड एश्ले पूरी तरह फिट नहीं है और इसी वजह से विकल्प के तौर पर सोढ़ी को टीम में जगह दी गई है। सोढ़ी मई 2017 के बाद एकदिवसीय टीम में शामिल किए गए हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सेन ने इस बारे में कहा कि टीम के दोनों मुख्य स्पिनर मिचेल सैंटनर और टोड एश्ले चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, इसलिए हमने इश सोढ़ी को एक और विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है। ताकि किसी गेंदबाज के बाहर होने पर हम उनका फायदा उठा सकें। गौरतलब है इश सोढ़ी टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं। हाल ही में टी20 रैंकिंग में उन्होंने एक पायदान भी हासिल किया था। 2018 में अब तक टी20 क्रिकेट में वो 9 मैचो में 8.25 की इकॉनामी रेट से 9 विकेट चटका चुके हैं। इसलिए एकदिवसीय क्रिकेट में भी वो टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 से श्रृंखला जीती थी। केवल बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर और तेज गेंदबाज सेठ रेंस को टीम में जगह नहीं मिली है। इस बारे में लार्सेन ने कहा कि पिछले 8 मैच जीतने की वजह से टीम चयन में ज्यादा बदलाव की जरुरत नहीं थी। हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि घरेलू मैचो में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ये अच्छी बात है। लेकिन पहले दो मैचों के लिए ये टीम है। न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: केन विलियम्सन (कप्तान), टोड एश्ले, ट्रेंट बोल्ट, ल्युक फर्ग्युसन, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर।