Ishan Kishan Comeback Update: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से ईशान किशन ने मानसिक दबाव का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था। उसके बाद से मानों उनका ये फैसला उनके टीम से बाहर होने का कारण बन गया। उसके बाद बीसीसीआई ने ईशान किशन से घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था लेकिन ईशान ने बीसीसीआई के इस आदेश को अनदेखा कर दिया था। जिसके बाद ईशान रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेले थे। ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2023 में खेला था। इसके अलावा आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में खेला था।
हुआ ऐसा कि ईशान को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। इसके बाद से ईशान की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है और न ही उनको बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। लेकिन अब किशन की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। ईशान किशन बीसीसीआई के इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे सकते है जो उनको टीम इंडिया में एंट्री दिला सकता है।
रणजी के आगामी सत्र में खेलेंगे ईशान किशन
ईशान किशन अब आगामी रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं, जिसके ईशान को लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) द्वारा 25 प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन भी आगामी रणजी सीजन में खेलने के लिए मान गए हैं। हालांकि वे झारखंड टीम का नेतृत्व करेंगे या नहीं इस पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नही हुआ है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार वहीं टीम की कप्तानी संभालेंगे।
जुलाई 2021 से लेकर नवंबर 2023 तक ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में ईशान किशन के नाम दोहरा शतक भी है। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 के लिए भी उनको टीम इंडिया में चुना गया था। आखिरी बार ईशान किशन को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा गया था। अब अगर किशन को फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी है तो उनको घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा।