भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला गया पहला वनडे मुकाबला रोमांचक तरीके से अपने नाम किया। इस मैच में शुभमन गिल ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया। वो इशान किशन और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की क्लब में शामिल हो गए और नया रिकॉर्ड बनाया।
मैच के बाद इशान किशन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच आपस में मजेदार बातचीत हुई। ये तीनों ही खिलाड़ी दोहरा शतक लगा चुके हैं और इसी वजह से मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर इनकी आपस में बातचीत हुई।
इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक
इशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया था लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह शुभमन गिल को चांस दिया गया और उन्होंने उस मौके का पूरा फायदा उठाया। रोहित शर्मा ने इशान से कहा,
इशान यार, आपने 200 रन बनाकर तीन मैच भी नहीं खेला।
इस पर इशान किशन ने जवाब दिया,
भैय्या कप्तान तो आप हो लेकिन ठीक है सब चीजों से सीख मिलती है।
रोहित शर्मा ने इसके बाद सवाल किया कि
आपको चार नंबर पर बैटिंग करना अच्छा लगता है ?
इशान किशन ने फिर जवाब दिया,
बहुत अच्छा लगता है, ऐसा कुछ नहीं है।
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 149 गेंद पर 208 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही अब वो भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने की सूची में शुभमन गिल 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, फखर जमान, क्रिस गेल और इशान किशन ने किया है।