ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोके तूफानी शतक, चौके-छक्कों की हुई बरसात; चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पेश किया दावा

ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ (Photo Credit_Getty)
ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ (Photo Credit_Getty)

Ishan Kishan and Ruturaj Gaikwad Century: भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के इस सत्र का आगाज हो चुका है, जिसके बाद पूरे देश की क्रिकेट प्रतिभाएं अपना लोहा आजमा रही हैं। इसी बीच टीम इंडिया से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और उभरते सितारे रुतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को खेले गए मैचों में जबरदस्त शतक ठोके हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के तूफानी शतक

भारतीय टीम से पिछले करीब एक साल से बाहर चल रहे ईशान किशन ने झारखंड की अपनी घरेलू टीम के लिए तूफानी शतक लगाया, तो वहीं टीम इंडिया में बार-बार नजरअंदाज किए जाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने भी सेलेक्टर्स को प्रभावित करते हुए महाराष्ट्र की टीम के लिए धमाकेदार शतक के साथ ही अपना दावा मजबूती के साथ ठोका है।

ऋतुराज ने खेली 148* रनों की विस्फोटक पारी

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का राउंड-2 में महाराष्ट्र और सर्विसेज का मैच मुंबई में खेला गया। सोमवार को खेले गए इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने सर्विसेज को सिर्फ 204 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद महाराष्ट्र की कप्नी कर रहे रुतुराज ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 74 गेंद में 200 की स्ट्राइक रेट से 148 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 16 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस पारी के दम पर महाराष्ट्र ने इस मैच को 21वें ओवर में ही 9 विकेट से जीत लिया।

ईशान किशन ने भी बनाए 134 रन

वहीं इस टूर्नामेंट में दूसरी तरफ झारखंड का सामना जयपुर में स्थित डॉ. सोनी स्टेडियम में मणिपुर के साथ हुआ। इस मैच में मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद झारखंड की टीम टारगेट को हासिल करने उतरी। उन्होंने सलामी बल्लेबाज और कप्तान ईशान किशन की दमदार पारी से एकतरफा अंदाज में हासिल कर लिया। ईशान किशन ने 78 गेंद में 16 चौके और 6 छक्कों से 134 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी और उत्कर्ष सिंह के 68 रन के योगदान से झारखंड ने मैच को 28.3 ओवर में 8 विकेट से जीत लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications