Ishan Kishan set to lead Jharkhand in first two games of Ranji Trophy: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में जगह बनाने से चूकने वाले ईशान किशन को अब एक बड़ी खुशखबरी मिली है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले दो मैचों के लिए झारखंड का कप्तान बनाया गया है। ईशान ने पिछला रणजी सीजन नहीं खेला था लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से घरेलू क्रिकेट में मेहनत करने की कमर कस ली है और अब कप्तान के रूप में अपना जलवा दिखाएंगे। ईशान के लिए रणजी में कप्तानी की जिम्मेदारी नयी नहीं है। इससे पहले वह 2018-19 के सीजन में भी झारखंड की टीम को लीड कर चुके हैं।
ईशान किशन ने अपने कई महीने के ब्रेक के बाद कुछ समय पहले ही मैदान पर वापसी की है। उन्होंने सबसे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट खेला और उसमें जबरदस्त शतक लगाया। इसके बाद, दिलीप ट्रॉफी में भी शिकरत की और वहां पर शतक जड़ने में कामयाब रहे। हालांकि, ईरानी कप में ईशान का बल्ला नहीं चला और उन्हें एक पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए। उम्मीद थी कि घरेलू क्रिकेट में वापसी के कारण ईशान को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है लेकिन चयनकर्तओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। ऐसे में अब ईशान ने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है और इसमें वह रनों की बारिश कर भारतीय टीम में फिर से वापसी के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
झारखंड ने पहले दो मैच के लिए ईशान किशन को बनाया कप्तान
रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन के पहले दो मैच के लिए झारखंड ने 16 खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें ईशान किशन के अलावा कुमार कुशाग्र और अनुकूल रॉय भी हैं। कुशाग्र एक विकेटकीपर भी हैं, ऐसे में शायद ईशान सिर्फ एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही प्लेइंग 11 में नजर आएं, जैसा अभी ईरानी कप में देखने को मिला था। ईरानी कप में ईशान के होने के बावजूद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। ईशान के डिप्टी के रूप में विराट सिंह नजर आएंगे और उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले दो मैच के लिए झारखंड का स्क्वाड
इशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाजिम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानंद तिवारी, मनीषी, रवि कुमार यादव, रौनक कुमार