भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इशान किशन को टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इशान किशन को जितने भी मौके मिले हैं उसका वो पूरा फायदा नहीं उठा पाए हैं और इसी वजह से उनके ऊपर गाज गिर सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी इशान किशन फ्लॉप रहे और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। इस साल जितने भी मौके इशान किशन को मिले हैं उसका वो पूरा फायदा नहीं उठा पाए हैं।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक इशान किशन ने पिछले साल के आखिर में जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था लेकिन उसके बाद से वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और ये उनके लिए एक चिंता का विषय है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'इशान किशन के लिए दिक्कत होने वाली है। 2023 उनके लिए अच्छा साल नहीं रहा है। उन्होंने 2022 के आखिरी महीने में दोहरा शतक लगाया था लेकिन उसके बाद वनडे में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। टी20 में उन्हें जो मौके मिले उसमें उन्होंने एक मैच में 37 रन बनाए लेकिन बाकी मुकाबलों में फ्लॉप रहे। उन्हें वो शुरूआत ही नहीं मिली और जिस मुकाबले में शुरूआत मिली उसका वो फायदा नहीं उठा पाए।'
दिग्गजों के आने के बाद इशान किशन को किया जा सकता है ड्रॉप - आकाश चोपड़ा
उन्होंने आगे कहा 'जिस तरह से इशान किशन इस मुकाबले में आउट हुए उसके बाद से उनके ऊपर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी अभी बाहर हैं और जैसे ही ये टीम में आएंगे तो जिनका परफॉर्मेंस सबसे खराब होगा उनको ही बाहर किया जाएगा और ऐसे में इशान किशन निशाने पर आ सकते हैं।'