इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

India Australia Cricket
सू्र्यकुमार यादव ने काफी बेहतरीन धुआंधार पारी खेली

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में काफी रोमांचक तरीके से जीत हासिल की और इसको लेकर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दो खिलाड़ियों मुकेश कुमार और कप्तान सूर्यकुमार यादव की काफी आलोचना की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार का काफी अहम योगदान रहा। मुकेश कुमार को विकेट तो कोई नहीं मिला लेकिन अपने चार ओवरों के स्पेल में उन्होंने सिर्फ 29 रन दिए। मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में काफी जबरदस्त यॉर्कर डाले। वहीं इस इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी काफी जबरदस्त पारी खेली और 42 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन बनाए।

इशान किशन ने मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बयान

मैच के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान इशान किशन ने मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

गेंदबाजों ने काफी शानदार काम किया। पहले हम दबाव में थे लेकिन मुकेश कुमार को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की। सूर्या भाई को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने इतना बेहतरीन तरीके से खेला। वो गेंदबाजों के ऊपर अटैक करके खेल रहे थे। जिस गेंद पर मैं आउट हुआ, उस पर उन्होंने सिंगल लेने के लिए कहा था। रिंकू सिंह का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम जरूर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।

Quick Links