पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इशान किशन (Ishan Kishan) को फिनिशर की भूमिका निभानी चाहिए। गावस्कर के मुताबिक इशान किशन ओपन करते हुए बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और के एल राहुल की सलामी जोड़ी के साथ ही भारतीय टीम को मैदान में उतरना चाहिए।
सुनील गावस्कर ने आज तक पर बातचीत के दौरान बताया कि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की वापसी होनी चाहिए। अगर वो फिट हैं तो फिर उन्हें जरूर इस मैच में खेलना चाहिए। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि इस मैच में रोहित शर्मा और के एल राहुल ओपन करेंगे। विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएंगे। चौथे या पांचवें नंबर पर इशान किशन को भेजा जाएगा। मुझे नहीं पता कि सूर्यकुमार यादव फिट हैं या नहीं लेकिन अगर वो फिट हैं तो फिर उनकी वापसी हो सकती है।
इशान किशन को चौथे या पांचवें नंबर पर बैटिंग करना चाहिए - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने इशान किशन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इशान किशन को फिनिशर की तरह यूज किया जाना चाहिए।
मुझे लगता है कि इशान किशन को चौथे या पांचवें नंबर पर बैटिंग करना चाहिए। ये उनके लिए अच्छा होगा। क्योंकि जब तक वो बैटिंग के लिए आएंगे 4-5 ओवर ही बचे होंगे और वो अपना बल्ला तेजी से घुमा सकते हैं। शुरूआत में उनको दिक्कत होती है क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी का तरीका नहीं पता होता है। मुझे लगता है कि एक बदलाव होगा।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अभी तक काफी खराब रहा है। टीम को अपने दोनों ही मुकाबलों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।