Indian Team Announced Bangladesh T20 Series : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस दौरान टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है तो कुछ प्लेयर्स का पत्ता साफ हो गया है। मयंक यादव जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपने परफॉर्मेंस से काफी सुर्खियां बटोरी थीं उनको टीम में मौका मिला है। जबकि इशान किशन को एक बार फिर ड्रॉप कर दिया गया है। उन्हें लगातार टीम से नजरंदाज किया जा रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन अब उन्हें टीम में जगह मिली है। इसके अलावा इशान किशन जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया था। उन्हें एक बार फिर टीम में मौका नहीं मिला है। इशान किशन को पिछले कुछ समय से बार-बार नजरंदाज किया जा रहा है।
भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को किया गया शामिल
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों का चयन हुआ लेकिन इशान किशन को मौका नहीं मिला। मयंक यादव, हर्षित राणा और नितीश रेड्डी जैसे प्लेयर्स का सेलेक्शन किया गया लेकिन इशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली। इससे यही संकेत मिलता है कि इशान किशन को अभी शायद आगे भी मौका नहीं मिले। बांग्लादेश सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल का चयन नहीं किया गया है। ऐसे में इशान किशन के लिए जगह बन रही थी। हालांकि इसकी बजाय नितीश रेड्डी को टीम में शामिल कर लिया गया। अगर इशान किशन को ओपनर के तौर पर मौका देना होता तो उन्हें टीम में जगह मिल जाती।
अब अगली सीरीज से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ही टीम में आ सकते हैं। तब इशान किशन की और भी जगह नहीं मिलेगी। इसी वजह से ऐसा लगता है कि हाल-फिलहाल में इशान किशन की वापसी इंडियन टीम में काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। उनकी बजाय ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ज्यादा प्रबल दावेदार लग रहे हैं। इसी वजह से इशान किशन को अभी मौका मिलना मुश्किल है।