Ishan Kishan century: दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा राउंड गुरुवार (12 सितंबर) से शुरू हो चुका है, जिसमें इंडिया ए का सामना इंडिया डी से हो रहा है, जबकि इंडिया बी और इंडिया सी की भी टक्कर जारी है। इस राउंड में ईशान किशन भी हिस्सा ले रहे हैं, जो पहले राउंड में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। ईशान ने इंडिया सी की तरफ से वापसी की और आते ही एक जबरदस्त शतक जड़कर सनसनी मचा दी है। ईशान ने अपनी पारी की शुरुआत से ही सकारात्मक होकर अपने शॉट खेले और फिर शतक बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने आउट होने से पहले 126 गेंद पर 111 रन बनाए।
ईशान किशन ने वापसी करते हुए जड़ा शतक
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के लिए ईशान किशन को इंडिया डी में जगह मिली थी लेकिन वह बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उन्हें 5 से 8 सितंबर के बीच खेले गए पहले राउंड से बाहर होना पड़ा था। वहीं, दूसरे राउंड के लिए भी घोषित हुए स्क्वाड में उनका नाम नहीं था लेकिन शायद वह अंतिम समय पर फिट हो गए और इसी वजह से फिर उनकी एंट्री रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी टीम में हुई। इस मौके का ईशान ने पूरा फायदा उठाया और अपने फर्स्ट क्लास करियर का सातवां शतक जड़ा। ईशान ने 100 रन के अंदर दो विकेट खोकर मुश्किल में फंसी अपनी टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए बाबा इंद्रजीत के साथ 189 रन जोड़कर अपनी टीम के स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया। ईशान ने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के भी जड़े।
बता दें कि ईशान किशन ने 2023 के आखिरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच से ब्रेक लिया था। इसके बाद, कुछ कारणों से बीसीसीआई उनसे नाराज हो गया और उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया। हालांकि, ईशान ने हार नहीं मानी और उन्होंने पहले आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया और फिर बुची बाबू टूर्नामेंट खेला। इस टूर्नामेंट में भी अपने पहले ही मैच में ईशान ने शतक जड़ा था। ऐसे में अगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर चयनकर्ताओं को उनके बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा।