टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इशान किशन ने जिस तरह से खुद को मिले मौकों को भुनाया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 में बैकअप ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर उन्हें ही मौका मिल सकता है।
इशान किशन ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भी उनका चयन किया गया है और ऐसे में ये माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद इशान किशन तीसरे ओपनर होंगे।
इशान किशन टीम इंडिया के तीसरे ओपनर हो सकते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक बाएं हाथ का ऑप्शन होने की वजह से इशान किशन को चुना जा सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "इशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में एक विकल्प हैं। पहली बार में तो ये लग रहा है कि इशान किशन का चयन वर्ल्ड कप टीम में किया जाएगा क्योंकि आपको तीन ओपनर चाहिए। ऐसे में शुभमन गिल, इशान किशन और रोहित शर्मा तीन ओपनर हो गए। इशान किशन इस रेस में सबसे आगे हैं लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है ?"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करेंगे और इशान किशन आपके बैकअप ओपनर हो सकते हैं। इशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक लगाया है और जब भी उन्हें मौका मिला है तो उन्होंने परफॉर्म किया है और इसलिए उनका नाम टीम में होना चाहिए।"
आपको बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने कहा था कि शिखर धवन को वर्ल्ड कप टीम में शायद नहीं चुना जाएगा क्योंकि किसी भी सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ है।