पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने इशान किशन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
इशान किशन
इशान किशन

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में इशान किशन (Ishan Kishan) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा ने भी इशान किशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इशान को एक गेम चेंजर बताया है जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

इशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान अपना डेब्यू किया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इशान ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 56 रन बनाए और डेब्यू टी20 में भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

ये भी पढ़ें: इशान किशन ने बताया कि अर्धशतक बनाने के बाद विराट कोहली ने उनसे क्या मजेदार बात कही थी

इशान किशन को लेकर रमीज राजा की प्रतिक्रिया

रमीज राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इशान किशन को लेकर कहा "विराट कोहली काफी अच्छी फॉर्म में दिखे लेकिन बैट के साथ मेरे हीरो डेब्यू करने वाले इशान किशन रहे। उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है और उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की। मेरे हिसाब से वो एक बेहतरीन माहौल में इंडियन टीम में आए हैं। उनके पास ऐसा कप्तान है जो उनके हर एक शॉट्स की तारीफ करता है। उनके पास बेहतरीन पावर हिटिंग है। उनकी हाइट ज्यादा नहीं है लेकिन गेंद को वो काफी अच्छी तरह से टाइम करते हैं। उन्हें चौके से ज्यादा अपने छक्कों पर विश्वास है और मेरे हिसाब से वो एक गेम चेंजर हैं।"

मैच के बाद "चहल टीवी" पर बात करते हुए इशान किशन ने अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। युजवेंद्र चहल ने उनसे पूछा कि क्या नर्वस होने की वजह से वो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पाए। इस सवाल के जवाब में इशान किशन ने कहा कि वो बिल्कुल भी नर्वस नहीं थे।

ये भी पढ़ें: "भुवनेश्वर कुमार की वजह से दूसरे टी20 मुकाबले में हमने बेहतरीन गेंदबाजी की"

Quick Links