Ishan Kishan likely to Miss 1st match of Duleep Trophy 2024: विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के टीम इंडिया में वापसी करने की उम्मीदों को एक बार फिर से झटका लगा है। दरअसल, इशान दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी टीम के स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिसकी मेजबानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो इशान किशन पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वो चोटिल हैं। इस खबर के सामने के बाद उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
बुची बाबू टूर्नामेंट में इशान किशन हुए चोटिल
दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितम्बर से होगी। इस बार टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। ज्यादातर खिलाड़ रेड बॉल क्रिकेट के शुरू होने से पहले अपनी लय हासिल करना चाहते हैं। वहीं, इशान की कोशिश इस टूर्नामेंट में खुद को साबित करके भारत की टेस्ट टीम में फिर से वापसी करने की है। वह 2024 की शुरुआत के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
हालांकि, चोटिल होने की वजह से इशान की उम्मीदों को झटका लगा है। बुची बाबू टूर्नामेंट में भी वह झारखण्ड के लिए सिर्फ दो मैच खेले थे। बाएं हाथ के विकेटकीपर को कौन सी चोट लगी है, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं है। वह टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में हिस्सा लेंगे या नहीं, इसकी भी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
संजू सैमसन ले सकते हैं इशान की जगह
इशान के पहले मैच से बाहर होने के बाद संजू सैमसन उनकी जगह ले सकते हैं, जिन्हें दलीप ट्रॉफी में पहले किसी भी टीम में नहीं चुना गया था। सैमसन की कोशिश अब इस मौके का फायदा उठाकर चनयकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की होगी। इशान बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया था, जिसके चलते ये फैसला लिया गया था।
बता दे कि दलीप ट्रॉफी 2024 में कुल 4 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच तीन राउंड में कुल छह मैच खेले जाने हैं। तीन राउंड के खत्म होने के बाद टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।