BCCI के आदेश के बावजूद इशान किशन ने नहीं खेला झारखंड के लिए एक और रणजी मैच 

New Zealand v India - 2nd T20
इशान किशन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे

बीसीसीआई सचिव जय शाह के कड़े संदेश के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी का एक और मुकाबला नहीं खेला। वो रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड के मुकाबले में भी झारखंड टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं।

दरअसल हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ये साफ कहा था कि भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले जितने भी खिलाड़ी हैं, उन सबको रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा। सौराष्ट्र में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था,

फोन पर सबको पहले ही बता दिया गया था कि मैं एक लेटर लिखने वाला हूं कि अगर आपका चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर, कोच और कप्तान कह रहा है तो फिर आपको रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही होगा। वहीं एनसीए की तरफ से अगर किसी खिलाड़ी को लेकर ये कहा जाता है कि वो प्लेयर ज्यादा वर्कलोड नहीं सहन कर सकता है तो फिर उसके ऊपर ये नियम लागू नहीं होता है। ये नियम पूरी तरह से फिट और युवा खिलाड़ियों पर लागू होता है। ये संदेश सभी कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स के लिए है। हर किसी को खेलना होगा और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो फिर चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स को फ्री हैंड दे दिया जाएगा।

इशान किशन ने इस सीजन एक भी रणजी मैच नहीं खेला है

इशान किशन ने अभी तक इस सीजन एक भी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा नहीं लिया है। वो पांड्या ब्रदर्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे। साउथ अफ्रीका में मिड टूर से लौटने के बाद से इशान किशन ने अपनी स्टेट टीम झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला है। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी की जा रही थी।

वहीं इससे पहले ये भी खबरें आई थीं कि अगर कोई क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी नहीं खेलता है तो फिर उसे आईपीएल में एंट्री नहीं मिलेगी।

Quick Links