Ishan Kishan Viral Video: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज इशान किशन की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। इशान किशन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में 15 सदस्यीय इंडिया ए टीम में शामिल किया गया। महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड़ को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया था। ऐसे में इशान किशन की वापसी से हर कोई खुश है। इसी कड़ी में क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इशान किशन को आशीर्वाद देकर विदा किया जा रहा है।
इशान किशन का वायरल वीडियो
इशान किशन ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए रवाना हो गए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ईशान किशन अपने घर पटना से रवाना हो रहे हैं। ईशान किशन के कार में बैठने के बाद मां और दादी ने उनके माथे को चूमा। इस दौरान ईशान किशन का पूरा परिवार साथ दिखा। इशान किशन अपनी कार में बैठे हैं और उनकी दादी मां उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं। फैंस भी इशान किशन को खेलता हुआ देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। फैंस इशान किशन के वायरल वीडियो पर कमेंट कर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
फैंस ने व्यक्त की प्रतिक्रियाएं
वहीं एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि वाह, यह बहुत प्यारा है! इससे साफ है कि इशान किशन का परिवार उनसे प्यार करता है और उनका समर्थन करता है।
फैन ने कमेंट कर कहा (ऐसे परिवार के साथ जो उसे इस तरह प्यार करता है, आप जानते हैं कि ईशान मैदान पर अपना सब कुछ देगा। जाओ, ईशान)
फैन ने व्यक्त की प्रतिक्रिया (माँ और दादी का आशीर्वाद शक्तिशाली होता है। ईशान को ऑस्ट्रेलिया के लिए शुभकामनाएं)
एक साल से टीम से बाहर हैं इशान किशन
करीब एक साल होने जा रहा है। अफ्रीकी दौरे से हटने और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर हुए विवाद के वजह से ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में हुआ विश्व कप अपने नाम किया, जिम्बाब्वे का दौरा किया, श्रीलंका का दौरा किया, लेकिन ईशान किशन टीम के साथ नहीं खेल पाए। बता दें कि इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया था।