इशान किशन (Ishan Kishan) ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इशान किशन ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने 200 रन बना दिए हैं तो क्या पता अब वर्ल्ड कप टीम में उन्हें जगह मिल जाए। उनके मुताबिक वो केवल रन बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।
अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है। टीम के पास ओपनिंग के इस वक्त काफी विकल्प हैं। शुभमन गिल, रोहित शर्मा जैसे ओपनर पहले से ही भारत के पास मौजूद थे। वहीं शिखर धवन भी टीम में हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। इसी वजह से ओपनिंग को लेकर कंपटीशन काफी तगड़ा है।
हालांकि इशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने को लेकर सवाल पूछा गया।
क्या पता वर्ल्ड कप टीम में चांस मिल जाए - इशान किशन
इसके जवाब में इशान किशन ने कहा 'मुझे इन सब चीजों के बारे में नहीं पता है। बस मैं अपनी तरफ से केवल परफॉर्म कर सकता हूं। मैं बात नहीं करना चाहता, बल्कि मेरा बल्ला बोलेगा। अब 200 किया है तो क्या पता चांस मिल जाए।'
आपको बता दें कि इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए। इशान किशन और विराट कोहली ने दूसरे2 विकेट के लिए एक बड़ी भागीदारी की। दोनों ने मिलकर 290 रन जोड़े। इशान किशन ने 85 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया और उसके बाद 126 गेंदों में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। किशन ने अपनी 210 रनों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए।