विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक इशान किशन ने आगामी दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) में खेलने से इंकार कर दिया है। उन्हें ईस्ट जोन टीम में शामिल किया जाना था लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने से ही इंकार कर दिया। खबरों के मुताबिक उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता था।
इशान किशन की अगर बात करें तो हाल ही में वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया था लेकिन अभी तक वो अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
इशान किशन दिलीप ट्रॉफी में नहीं खेलना चाहते हैं - सोर्स
दिलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरूआत 28 जून से होगी। इस बार ये सीजन 28 जून से लेकर 16 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमों का ऐलान हो रहा है। खबरों के मुताबिक ईस्ट जोन टीम में इशान किशन को शामिल किया जाना था लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में खेलने से इंकार कर दिया। ईस्ट जोन के सेलेक्शन कमेटी मेंबर ने पीटीआई से बातचीत में बताया,
इशान किशन सफेद गेंद की क्रिकेट में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं और इसी वजह से उन्हें कप्तानी भी मिल सकती थी। ईस्ट जोन के सेलेक्शन कमेटी के संयोजक देबाशीष चक्रवर्ती फोन पर लगातार उनसे संपर्क में थे लेकिन उन्होंने हमें आकर बताया कि इशान किशन दिलीप ट्रॉफी में नहीं खेलना चाहते हैं। हमें ये नहीं बताया गया कि इशान को इंजरी है या फिर कोई और समस्या है। बस वो खेलना नहीं चाहते हैं।
आपको बता दें कि दिलीप ट्रॉफी के दौरान हनुमा विहारी, रिंकू सिंह, मयंक अग्रवाल, केएस भरत और तिलक वर्मा जैसे क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे।