भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया था। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे किशन इस समय रणजी ट्रॉफी में झारखंड की टीम से खेल रहे हैं। इस बीच किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन अपने मोबाईल के पीछे किशन से ऑटोग्राफ की मांग कर रहा है। दिलचस्प यह है कि उस मोबाईल के पीछे पहले से ही महेंद्र सिंह धोनी ने ऑटोग्राफ दिया हुआ है। ऐसे में किशन अपने उस फैन से कह रहे हैं कि वह धोनी के सिग्नेचर के ऊपर अपना सिग्नेचर नहीं कर सकते। इस बीच फैन की खूब विनती के बाद किशन धोनी के नाम के नीचे अपना सिग्नेचर कर देते हैं।
वीडियो में किशन कहते दिख रहे हैं, 'माही भाई का सिग्नेचर है, उसके ऊपर मैं कहाँ से घुस जाऊं?हम लोग अभी उतना पहुचें नहीं हैं। एक काम करते हैं नीचे करता हूं।'
गौरतलब हो कि किशन और धोनी दोनों झारखंड से आते हैं। किशन पूर्व भारतीय कप्तान को अपना आदर्श मानते हैं और उनका बेहद सम्मान करते हैं। यही कारण रहा कि उन्होंने धोनी के नाम के नीचे अपना ऑटोग्राफ दिया। किशन के इस काम की सोशल मीडिया में खूब सराहना हो रही है।
किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने थे। उन्होंने मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 210 रनों की उल्लेखनीय पारी खेली थी। विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने अब तक 10 वनडे मैचों में 477 रन अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ शतक लगाया था। हालाँकि, उनकी शतकीय पारी के बावजूद झारखंड को हार का सामना करना पड़ा था।।