टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम वनडे में अपने जबरदस्त दोहरे शतक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इशान किशन ने बताया कि वो किस तरह से छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा करना चाहते थे लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से उन्होंने एक-एक रन लेकर अपने 200 रन पूरे किए।
इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए। इशान किशन ने 85 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया और उसके बाद 126 गेंदों में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपनी 210 रनों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए।
विराट भाई मुझे बता रहे थे कि सिंगल ही लेना है - इशान किशन
सोनी लिव पर एक चैट शो के दौरान इशान किशन ने अपने दोहरे शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं जब 197 पर था, तो मुझे लगा कि मुस्तफिजुर एक स्लोअर बॉल डालेगा और मैं उस पर आगे बढ़कर छक्का मार दूंगा। लेकिन मुझे एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था और मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहता था। इसलिए मैंने विराट भैय्या को बोला कि आप मुझे बोलते रहना कि सिंगल ले, सिंगल ले वरना मैं उड़ा दूंगा। वो मुझे बस याद दिला रहे थे कि सिंगल लेना है। मुझे खुशी में याद ही नहीं रहा कि कौन कहां है। विराट भाई पीछे थे तो उन्होंने बोला कि बल्ला मुझे ना मार दे।
आपको बता दें कि इशान किशन भारत की तरफ से वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा ने यह काम किया था। इशान किशन ने इन खिलाड़ियों के साथ खुद का नाम आने को लेकर कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि ये सभी बड़े खिलाड़ी हैं।