Rest of India Squad for Irani Cup: घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी के समापन के बाद अब फैंस को ईरानी कप का रोमांच देखने को मिलेगा। इस इवेंट में सिर्फ एक मैच खेला जाता है, जिसमें रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन की विजेता टीम का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया टीम से होता है। रणजी ट्रॉफी 2024/25 में मुंबई विजेता बनी थी, जिसकी कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 1 से 5 अक्टूबर के बीच होना है। रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी शामिल है।
ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी
गौरतलब हो कि रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभालते हुए नजर आएंगे। गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी का नेतृत्व किया था और उन्होंने शानदार नेतृत्व करने के साथ-साथ कमाल की बल्लेबाजी भी की थी। हालांकि, गायकवाड़ टीम को ट्रॉफी नहीं जिता पाए थे। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को उनका डिप्टी बनाया गया है। दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मानव सुथार और साई सुदर्शन को भी स्क्वाड में जगह मिली है। इंडिया सी को दलीप ट्रॉफी को खिताब जिताने वाले कप्तान मयंक अग्रवाल को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
इशान को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रेस्ट इंडिया की टीम में मौका मिला है, जो पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रिकी भुई भी एक बार फिर घरेलू टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल यश दयाल और ध्रुव जुरेल को भी रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है। लेकिन वह तभी इस मुकाबले में खेलेंगे, अगर वो कानपूर टेस्ट में शामिल नहीं हुए, दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 27 सितम्बर से होगी।
ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल*, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।