IPL से पहले इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे इशान किशन, रणजी ट्रॉफी ना खेलने का कारण भी आया सामने

India Nets Session - ICC Men
लंबे समय से मैदान से दूर हैं इशान किशन

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच ब्रेक लेने वाले इशान अभी तक मैदान पर वापस नहीं लौटे हैं। हालांकि वह मैदान से इतने समय तक क्यों दूर हैं और वह कब वापसी करेंगे, इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम से बाहर चल रहे इशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ठीक पहले मुंबई में होने वाले डीवाई पाटिल टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी करेंगे। उनकी वापसी का फैंस लगातार इंतजार कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, इशान किशन का भारतीय टीम से ब्रेक लेने का भी कारण सामने आया है। दरअसल, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने परिवार को समय देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था, क्योंकि वह लंबे समये से टीम के साथ थे। लगातार टीम के साथ रहने की वजह से वह परिवार को बिल्कुल भी समय नहीं दे पा रहे थे। इसलिए इशान ने ब्रेक लेकर परिवार के साथ समय बिताया। इस दौरान वह क्रिकेट से भी दूर रहे और कम तैयारियों की वजह से ही रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नहीं दिखे।

इशान किशन, हार्दिक पांड्या और कुछ अन्य खिलाड़ी, जो इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, वे भारत में चल रही रणजी ट्रॉफी में भी अपनी टीम की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी खुश नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ समय में बोर्ड उन सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी और बीसीसीआई के अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स में अपनी राज्य की टीम के लिए खेलने के लिए सूचित करेगा। बीसीसीआई केवल उन्हीं खिलाड़ियों को इससे छूट देगा जो इस समय भारतीय टीम में हैं या अनफिट हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now