पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिग्गज बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इशान किशन को तीसरे वनडे मैच में भी मौका नहीं मिलना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब अंतिम मैच में जीत हासिल कर टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी। वहीं श्रीलंकाई टीम जीत के साथ दौरे का अंत करना चाहेगी।
इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करना चाहिए - आकाश चोपड़ा
पहले दो वनडे मुकाबलों में इशान किशन को मौका नहीं मिला था और केएल राहुल से ही कीपिंग कराई गई थी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अब तीसरे मैच में भी उन्हें नहीं खिलाना चाहिए और केएल राहुल के साथ ही मैदान में उतरना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
केएल राहुल और इशान किशन दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने ना केवल अभी बल्कि पिछले 12 महीने में वनडे में बेहतर किया है। इसलिए आप उन्हें क्यों हटाना चाहेंगे ? मेरे हिसाब से आपको उनके साथ बने रहना चाहिए, जिसका मतलब है कि इशान किशन नहीं खेलेंगे। अगर आपको चांस देना है तो फिर टी20 में दे सकते हैं, क्योंकि आगामी टी20 सीरीज में ना तो रोहित शर्मा और ना ही विराट कोहली खेल रहे हैं। वनडे में चेंज करने का कोई स्कोप ही नहीं है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिरी वनडे के लिए कोई बदलाव होता है या नहीं।