Basit Ali on Ishan Kishan: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इशान अब टीम इंडिया में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई की सलाह को मानकर घरेलू क्रिकेट में भी वापसी कर ली है। जिसके बाद बुची बाबू टूर्नामेंट में इशान झारखंड के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में इशान अभी तक एक शतक भी लगा चुके हैं। वहीं इशान किशन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि उनको अब टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए और आईपीएल पर अपना ध्यान देना चाहिए।
बासित अली की इशान किशन पर टिप्पणी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि इशान किशन की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया में वापसी की संभावना शून्य के बराबर है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ही इशान की टीम में एंट्री हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बुची बाबू टूर्नामेंट में कड़ी मेहनत कर रहा है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा,
ईशान किशन को अब आईपीएल पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक उनके पास भारतीय टीम में वापसी का कोई मौका नहीं है। देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी तक भी उनके पास टीम में वापसी कोई मौका नहीं है। देखते हैं उसके बाद क्या होता है।
घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के चलते हुआ था नुकसान
इशान किशन को टीम इंडिया में वापसी किए लंबा समय हो गया है। हालांकि आईपीएल में जरूर इशान को मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा गया था। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद इशान को बीसीसीआई ने टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी, जिसको इस विकेटकीपर ने नजरअंदाज कर दिया था।
इसके बाद इशान को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। वहीं अब उम्मीद है कि इशान इस बार रणजी ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर रणजी ट्रॉफी में इशान का प्रदर्शन कमाल का रहता है तो उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें बढ़ जाएगी।