इशान किशन ने ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा, बांग्लादेश सीरीज से पहले ठोका शतक; सेलेक्टर्स का खींचा ध्यान

India Net Session - ICC Men
इशान किशन ने 86 गेंदों में खेली शतकीय पारी - Source: Getty

Ishan Kishan smashed century in Buchi Babu Tournament: बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 की ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए इशान किशन ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। बता दें कि, अपनी घरेलू टीम झारखण्ड के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने शुक्रवार 16 अगस्त को मध्य प्रदेश के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। इस दौरान इशान किशन मैदान पर छक्कों की जबरदस्त बारिश करते नजर आए। इशान किशन द्वारा लॉन्ग ऑफ की दिशा में एक हाथ से जड़ा गया शानदार छक्का मैच के आकर्षण का केन्द्र रहा।

बुची बाबू टूर्नामेंट के तहत झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम महज 225 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई झारखण्ड टीम की ओर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इशान किशन पिच पर शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए। इस दौरान इशान किशन ने मध्य प्रदेश की गेंदबाजी का जवाब गेंद को मैदान से बाहर भेजकर दिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन ने महज 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। तत्पशचात् अर्धशतक पूरा होने और चाय ब्रेक के बाद इशान किशन और अधिक आक्रामक रूप में नजर आए। इस दौरान इशान किशन ने अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील करते हुए महज 25 गेंदों का सहारा लिया।

किशन ने 86 गेंदों में जड़ा शतक

झारखण्ड के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए इशान किशन ने महज 39 गेंदों के अंतराल में नौ गगनचुंबी छक्के लगाए और इसी की बदौलत महज 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान इशान किशान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ झारखण्ड को बढ़त दिलाते हुए 105 गेंदों पर 114 रन बनाए, जिसमें कुल 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

वापसी का ठोका दावा

बता दें कि, इशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम का लंबे समय से हिस्सा नहीं हैं। साल की शुरुआत में उन्होंने ब्रेक लिया फिर कई अनुशासन से जुड़े मुद्दे आए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी उन्हें जगह नहीं मिली। वह हालिया तौर पर बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखण्ड टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इशान किशन आईपीएल से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में लाल गेंद क्रिकेट में इशान किशन की यह पारी जाहिर तौर पर उनके करियर के लिए सफल साबित होगी। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications