सूर्यकुमार यादव की वजह से दोहरा शतक लगा पाए इशान किशन, चौंकाने वाला खुलासा किया

Nitesh
इशान किशन ने बेहतरीन तरीके से दोहरा शतक लगाया
इशान किशन ने बेहतरीन तरीके से दोहरा शतक लगाया

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोहरे शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इशान किशन ने कहा है कि उन्होंने मैच के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ।

इशान किशन जब बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में बैटिंग के लिए उतरे तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वो आज रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लेंगे। उन्होंने शुरू में थोड़ा समय लेने के बाद जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी की। इशान किशन ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए। इशान किशन और विराट कोहली ने दूसरे2 विकेट के लिए एक बड़ी भागीदारी की। दोनों ने मिलकर 290 रन जोड़े। इशान किशन ने 85 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया और उसके बाद 126 गेंदों में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। किशन ने अपनी 210 रनों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए।

सूर्यकुमार यादव से मैंने सीख ली थी - इशान किशन

मैच के बाद शुभमन गिल से बातचीत के दौरान इशान किशन ने अपने दोहरे शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'पिछले जो वेन्यू थे वहां पर नेट्स में विकेट अच्छा नहीं था। इसी वजह से मैंने सुबह नेट में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अन्य खिलाड़ियों ने भी नेट्स में काफी बल्लेबाजी की थी और यहां पर बल्लेबाजी आसान थी। सूर्या भाई ने वर्ल्ड कप में इसी तरह किया था और अच्छा प्रदर्शन किया था। मैंने भी ऐसा ही किया और 200 रन बना दिए।'

इशान किशन ने ये भी कहा कि किस तरह से उन्होंने विराट कोहली से कहा कि उन्हें सिंगल लेने के लिए कहते रहें। उन्होंने आगे कहा 'मैंने विराट भाई से कहा कि कृप्या मुझे बताते रहें कि सिंगल लेना है ताकि मैं 200 रन पूरे कर सकूं। नहीं तो मैं बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा दूंगा।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment