Ishan Kishan Viral Instagram Story : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पिछले काफी समय से इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलने की वजह से उन्हें बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट ही नहीं दिया गया था। इसके बाद से ही इशान किशन को भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया था। उनके वापसी की उम्मीद तब जगी, जब इशान किशन को दलीप ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट कर लिया गया। हालांकि उनकी खराब किस्मत यहां पर भी जारी रही और मैच शुरू होने से पहले ही वो चोटिल होकर बाहर हो गए।
इशान किशन ने इससे पहले बूची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस दौरान झारखंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। दलीप ट्रॉफी के लिए उन्हें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी टीम में शामिल किया गया था। इस टीम में देवदत्त पडीक्कल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी हैं। हालांकि इशान किशन टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले ही इंजरी का शिकार हो गए। इसी वजह से उनकी जगह पर संजू सैमसन को इंडिया डी टीम में शामिल कर लिया गया।
इशान किशन इस वक्त NCA में चोट से उबर रहे हैं
चोटिल होने के बाद फिटनेस हासिल करने के लिए इशान किशन को एनसीए जाना पड़ा। इस वक्त वो बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस को दोबारा हासिल कर रहे हैं। यहीं से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली है जो काफी वायरल हो रही है। एनसीए की एक दीवार पर लिखा है,
क्या यह आसान होगा? बिल्कुल नहीं। क्या यह इसके लायक होगा? जरूर।
इशान किशन के अगर ओवरऑल करियर पर डालें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इशान किशन ने टेस्ट में 78, वनडे में 933 रन और टी20 इंटरनेशनल में 796 रन बनाए हैं। आईपीएल में भी इशान किशन काफी रन बना चुके हैं। अभी तक 105 मैचों में 2644 रन इशान किशन ने बनाए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि उनके इंटरनेशनल वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका जरूर लगा है। अब देखने वाली बात होगी कि कब तक उनकी वापसी होती है।