इंडियन प्रीमियर लीग की बेंगलुरु में 20 फरवरी को होने वाले नीलामी के लिए ईशांक जग्गी के रूप में एक नया नाम खिलाड़ियों की सूची में जोड़ा गया है। पहले जारी की गई लिस्ट में झारखंड से आने वाले इस खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं किया गया था। बता दें कि नीलामी के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों की सूची में 351 नाम हैं, और जग्गी का नाम जुड़ने पर अब यह संख्या 352 हो गई है। याद हो कि ईशांक जग्गी ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में शामिल किया गया है। जहां इस खिलाड़ी के नाम की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई थी, वहीं अब आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 लाख रूपये आधार मूल्य के साथ उनका नाम देखा जा सकता है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में जग्गी ने सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 51 रन बनाए, वहीं दक्षिण जोन के खिलाफ उन्होंने 51 गेंदों में 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 3 मैचों में 155 से अधिक की औसत के साथ वे 148 रन बना चुके हैं, इसमें उनका 74 का औसत है। यह भी पढ़ें : आईपीएल 2017 में नीलाम होने वाले सभी खिलाड़ियों के नाम की पूर्ण सूची आईपीएल नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची में नाम आने पर जग्गी ने कहा कि मैं पिछली शाम को निराश था, और यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर जरूरी था। जब उनका नाम इस सूची में नहीं जोड़ा गया था, तब जग्गी ने कहा था कि यह सत्र मेरे लिए शानदार रहा है और मुझे लगता है कि मैं शिखर को छूआ है। मैंने काफी घरेलू क्रिकेट खेला, मैं इसके बारे में जानता हूँ और अगले स्तर तक जाना चाहूंगा।“ ईशांक जग्गी ने रणजी सीजन में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए, जो झारखंड के लिए सर्वाधिक है, इसमें उन्होंने 4 शतकीय पारियां खेली। जग्गी का नाम आईपीएल नीलामी में उपलब्ध होने के बाद फ्रेंचाईजी मालिकों के पास भी एक अच्छा विकल्प बढ़ गया है।