चिकेनगुनिया को मात देकर इशांत शर्मा लौटे मैदान पर, गंभीर के साथ खेलेंगे रणजी मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा चिकेनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी को शिकस्त देकर मैदान पर लौट रहे हैं। कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेन्स पर गुरुवार से कर्नाटक के ख़िलाफ़ रणजी मुक़ाबले में इशांत दिल्ली की ओर से खेलेंगे। इशांत शर्मा न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे, जब टेस्ट के ठीक पहले उन्हें चिकेनगुनिया हो गया था। बीमारी की वजह से इशांत पूरी सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, भारत ने टेस्ट सीरीज़ में कीवियों का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया था। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज़ में भी इशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं। कर्नाटक के ख़िलाफ़ रणजी मुक़ाबले में इशांत शर्मा एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसा माना जाता है कि चिकेनगुनिया के बाद शरीर काफ़ी कमज़ोर हो जाता है, इस लिहाज़ से इशांत शर्मा की वापसी पर सभी की नज़रें होंगी। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा क़रीब 2 महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। इशांत के साथ साथ टीम इंडिया में दो सालों बाद वापसी करने वाले गौतम गंभीर भी दिल्ली की ओर से इस रणजी मुक़ाबले में खेलेंगे, दिल्ली की कप्तानी का ज़िम्मा भी गौतम गंभीर के कंधों पर ही होगा। गौतम गंभीर दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफ़ी के इस सीज़न के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे, तब वह न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लिहाज़ा गंभीर के लिए भी भारत के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के इस सीज़न का ये पहला मैच होगा। इशांत शर्मा और गौतम गंभीर दोनों ही खिलाड़ी जहां अपने प्रदर्शन से दिल्ली को विजेता बनाना चाहेंगे, तो वहीं इन दोनों खिलाड़ी चयनकर्ताओं को भी आक्रषित करने की फ़िराक़ में होंगे। इशांत ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि दो साल बाद टीम में लौटे गौतम गंभीर ने भी इंदौर टेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

Edited by Staff Editor