विजय हजारे ट्रॉफी के लिए इशांत शर्मा बने दिल्ली के कप्तान

आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है। दिल्ली जिला क्रिकेट संघ ने इसका ऐलान किया। प्रदीप सांगवान को 15 सदस्यीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि टीम में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ी हैं इसके बावजूद इशांत को दिल्ली टीम की कमान सौंपी गई है। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में गौतम गंभीर ने कप्तानी करने से मना कर दिया था और इशांत शर्मा को तब कप्तानी सौंपी गई थी। दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 5 फरवरी को बिलासपुर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलेगी।
वहीं दूसरी तरफ बंगाल और मुंबई ने भी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। मुंबई के कप्तान आदित्य तारे होंगे और उपकप्तान धवल कुलकर्णी होंगे जबकि बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी होंगे। बंगाल की टीम अपना पहला मैच 5 फरवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी। अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 4 विकेट चटकाने वाले इशान पोरेल को भी बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि 3 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला है और 5 फरवरी को बंगाल का पहला मैच। मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है।
दिल्ली की टीम इस प्रकार है: इशांत शर्मा(कप्तान,प्रदीप सांगवान(उपकप्तान),गौतम गंभीर,ऋषभ पंत,हितेन दलाल,ध्रुव शौरे,नीतीश राना,ललित यादव,उन्मुक्त चंद,नवदीप सैनी,कुलवंत खेजरोलिया,सुबोध भाटी,पवन नेगी,मनन शर्मा और क्षितिज शर्मा। मुंबई की टीम इस प्रकार है: आदित्य तारे (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, एकनाथ केरकर, आकाश पार्कर, ध्रुमिल माटकर, रॉयस्टन डायस, शम्स मुलनी, शिवम मल्होत्रा, शुभम रंजने, अखिल हेरवाडकर, जय बिस्टा, शिवम दूबे, शशांक सिंह। बंगाल की टीम इस प्रकार है: मनोज तिवारी (कप्तान), सुदीप चटर्जी, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), विवेक सिंह, आमिर गनी, प्रदीप्त प्रमाणिक, कनिष्क सेठ, अशोक डिंडा, सयान घोष, मुकेश कुमार, सुमंत गुप्ता, इशान पोरेल अभिमन्यू ईस्वरन, अभिषेक रमन, रितिक चटर्जी, अनुस्तुप मजूमदार ।