भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharm) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। भुवी ने जिस तरह से एक बेहतरीन स्विंग गेंद पर जोस बटलर (Jos Buttler) को आउट किया था, उससे इशांत शर्मा काफी प्रभावित हैं और उन्होंने उनकी काफी तारीफ की है।
भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की टीम जब एक बड़े टार्गेट का पीछा करने उतरी तो उनके लिए सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान जोस बटलर थे। बटलर फुल टाइम कप्तान के तौर पर पहला मैच खेल रहे थे और इसीलिए उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही थी। हालांकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ जोस बटलर पहली ही गेंद पर आउट हो गए और वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भुवनेश्वर कुमार ने गेंद को बेहतरीन तरीके से स्विंग कराकर जोस बटलर को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पूरे मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की और मात्र 10 रन दिए थे।
भुवनेश्वर कुमार की इनस्विंग से प्रभावित हुए इशांत शर्मा
भुवनेश्वर कुमार की इस गेंदबाजी से इशांत शर्मा काफी प्रभावित हैं। उन्होंने जतिन सप्रू के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर ने मुझे काफी प्रभावित किया। उन्होंने जेसन रॉय को सारी गेंद आउट स्विंगर डाली और जब बटलर आए तो उन्हें भी इसी गेंद की उम्मीद थी। आमतौर पर गेंद को स्विंग कराने के लिए आपको अपने लाइन-लेंथ को एडजस्ट करना होता है और भुवनेश्वर कुमार ने काफी शानदार तरीके से इसे किया।'
आपको बता दें कि मैच के बाद खुद जोस बटलर ने भुवनेश्वर कुमार के गेंदबाजी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि भुवनेश्वर कुमार ज्यादातर जगहों पर गेंद को स्विंग करा सकते हैं। उनकी वो गेंद आमतौर से ज्यादा स्विंग हुई।