भारतीय टीम (India Cricket Team) के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) हाल ही में जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री कर रहे थे। 34 साल के तेज गेंदबाज ने इस दौरान अपने करियर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें किन बातों का मलाल रहा।
बातचीत के दौरान इशांत शर्मा से पूछा गया कि उन्हें अपने करियर में क्या मलाल रहा तो तेज गेंदबाज ने जवाब दिया कि सिर्फ इस बात मलाल है कि कोई मेंटर नहीं मिला, जो गेंदबाजी के बारे में ज्यादा ज्ञान दे पाता।
इशांत शर्मा ने साथ ही करियर की शुरुआत में काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने पर अफसोस जताया। अपने करियर के ज्यादा समय में इशांत शर्मा का ध्यान इस बात पर रहा कि टीम ने उनसे क्या कहा। उनका ध्यान इस बात पर कम रहा कि वो करना क्या चाहते हैं।
जियो सिनेमा के शो पर इशांत शर्मा ने कहा, 'मुझे एकमात्र बात का अफसोस है कि मेरे पास मेंटर होता जो मुझे गेंदबाजी का ज्यादा ज्ञान देता। मैं सोचता हूं कि काउंटी क्रिकेट पहले खेल लेना चाहिए था। मेरे करियर के ज्यादा समय में मेरी चिंता इस बात की थी कि टीम मुझसे क्या कह रही है। मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा कि मुझे क्या करना है।'
इशांत शर्मा ने स्वीकार किया कि उन्होंने मैचों के दौरान मदद नहीं मिलने वाली परिस्थितियों के बारे में विरोध किया और बाहर भी बैठे। इशांत शर्मा ने कहा, 'मैंने ऐसी बातों पर भी विरोध किया जैसे हम इस तरह के विकेट पर टेस्ट मैच क्यों खेल रहे हैं? मैं इस वजह से बाहर भी बैठ चुका हूं। मैंने जितने टेस्ट विकेट लिए (311) उनकी संख्या ज्यादा बढ़कर होती।'
यह पूछें जाने पर कि 2011 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होने पर निराश हैं तो इशांत ने जवाब में कहा, 'नहीं।' उन्होंने समझाया कि वो 2015 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन अपने ही कारणों से नहीं खेल सके।