टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उमरान मलिक को करना होगा ये काम...इशांत शर्मा ने दी अहम सलाह

Nitesh
उमरान मलिक को लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खिलाने की मांग हो रही है
उमरान मलिक को लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खिलाने की मांग हो रही है

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक उमरान मलिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन ना करें उन्हें भारत की तरफ टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए। इशांत शर्मा के मुताबिक उमरान मलिक को अगर टेस्ट मैचों में खेलना है तो सबसे पहले रणजी ट्रॉफी में ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलकर बेहतर परफॉर्मेंस देना होगा।

उमरान मलिक की अगर बात करें तो वो अपने पेस के दम पर इंडियन टीम में आए थे। उन्होंने आईपीएल में काफी तेज गति से गेंदबाजी की थी और आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि पिछले आईपीएल सीजन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। । आईपीएल 2023 के आठ मुकाबलों में उमरान ने सिर्फ पांच विकेट अपने नाम किये और उनकी इकॉनमी भी 10.85 की रही। खराब प्रदर्शन के कारण सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें कुछ मुकाबलों में बाहर भी बिठाया था।

उमरान मलिक को सबसे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने आपको साबित करना होगा - इशांत शर्मा

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान इशांत शर्मा से पूछा गया कि उमरान मलिक कब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा "जब उमरान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड बढ़िया हो जाएगा तब वो टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहेंगे। उनके पास पेस जरूर है लेकिन निरंतरता पर सवालिया निशान है। अगर आप चाहते हैं कि वो लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलें तो फिर उन्हें समय देना होगा कि पहले वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करें और तब आप उनका सेलेक्शन कर सकते हैं।"

आपको बता दें कि उमरान मलिक का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में किया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now