न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए इशांत शर्मा

भारतीय टीम को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के उद्घाटन मैच से पहले करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा बीमार होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 27 वर्षीय तेज गेंदबाज चिकनगुनिया से ग्रस्त हैं और अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। देश की राजधानी में इस समय चिकनगुनिया का कहर फैला हुआ है। टीम इंडिया के लिए यह ऐतिहासिक मैच हैं क्योंकि वह अपना 500वां टेस्ट खेलेगा। ताजा जानकारी के मुताबिक इशांत शर्मा के विकल्प की कोई घोषणा नहीं की गई है। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी मेजबान टीम की ओर से नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इशांत पिछले 12-18 महीनों में भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज थे जिन्होंने ज़हीर खान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रखी थी। इशांत ने अब तक 72 टेस्ट में 36।71 की औसत से 209 विकेट लिए हैं। 2015 में उन्होंने 7 मैचों में 14 विकेट चटकाए। मगर 2014 में इशांत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 38 विकेट लिए थे, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 74 रन पर 7 विकेट लेना शामिल रहा। यह इशांत के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और उनकी मदद से भारत ने 95 रन से मैच जीता। इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला था जिसमें उन्होंने 51 रन देकर 6 विकेट लिए थे। कीवी टीम के खिलाफ उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैचों में 25।63 की औसत से 30 विकेट लिए। अब यह देखना मजेदार होगा कि मेजबान टीम कैसे इशांत की जगह को भरेगी। भुवी और शमी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। एक और विकल्प यह है कि विराट कोहली तेज गेंदबाजी के रूप में उमेश यादव को शामिल कर सकते हैं। अब विराट कोहली और अनिल कुंबले को कुछ जरुर करना होगा। हमें गुरुवार की सुबह ही यह पता चलेगा कि इशांत की भरपाई टीम इंडिया में कौन करेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा।

App download animated image Get the free App now