एक तरफ जहां आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है इसी बीच इंग्लैंड से भी एक खबर भारतीय खिलाड़ी इशांत शर्मा के बारे में आ रही है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट के एक मैच में शानदार 66 रनों की पारी खेली है। इशांत ने लिसेस्टरशायर के खिलाफ ससेक्स की और से खेलते हुए यह रन बनाए हैं। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और एक शानदार छक्का जमाया। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 विकेट हासिल किये। ससेक्स की पहली पारी के 7 विकेट 240 रनों पर गिरने के बाद इशांत बल्लेबाजी के लिए आए तथा माइकल बर्गेस (101*) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की। वे 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक क्रीज पर रुके और 141 गेंदों का सामना कर 66 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद टीम ने 8 विकेट पर 438 रन पर पहली पारी घोषित कर दी। ससेक्स के लिए गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 34 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए। इशांत शर्मा की पारी का वीडियो आप यहां देख सकते हैं
REPLAY: A moment of history as Indian superstar @ImIshant scores his maiden first-class fifty and it comes in a Sussex shirt. #gosbts pic.twitter.com/Lp2Q7axh6j
— Sussex CCC (@SussexCCC) April 21, 2018