भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 9 दिसंबर को बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से शादी करने वाले हैं। इशांत और प्रतिमा की सगाई 19 जून को हुई थी और सूत्रों से जानकारी मिली है कि 9 दिसंबर को यह जोड़ी विवाह सूत्र में बंध जाएगी। प्रतिमा सिंह वाराणसी की हैं और वह कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जिसमें एशियन गेम्स भी शामिल है। प्रतिमा पूर्व में भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। 'सिंह सिस्टर्स' के नाम से मशहूर प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी सभी बहने बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और सभी ने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेला है। इशांत और प्रतिमा को मंगलवार को दशशवमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होते देखा गया था। इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का समय अच्छा नहीं चल रहा था। इशांत चिकनगुनिया की चपेट में आ गए थे, जिसकी वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इशांत सीरीज से बाहर होने पर काफी खफा हुए थे क्योंकि उन्हें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा था। हालांकि उन्होंने फिर बीमारी से ठीक होकर दिल्ली के लिए मौजूदा रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया। मगर वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके। इशांत शर्मा की शादी की तारीख तय होने से भारतीय टीम की चिंता जरुर बढ़ गई है। दरअसल, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 8-12 दिसंबर तक मुंबई में चौथा टेस्ट खेलना है। टेस्ट के दूसरे दिन इशांत शर्मा की शादी की तारीख तय हुई है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लंबे कद के तेज गेंदबाज चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। या फिर ऐसी भी उम्मीद की जा सकती है कि इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच को देखते हुए इशांत की शादी की तारीख में फेरबदल किया जाएगा। भारतीय चयनकर्ता पैनल और टीम प्रबंधन अब इस समस्या से कैसे निपटेगा, यह वक्त ही बताएगा। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गई है। इशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 9 नवंबर से राजकोट में शुरू होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, करुण नायर, उमेश यादव, अमित मिश्रा, जयंत यादव