पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) का तीसरा मुकाबला 21 फरवरी को इस्लामाबाद यूनाइटिड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा। PSL का यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेले जाने वाला है।
मुल्तान सुल्तांस इस सीजन काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है। उन्होंने अपनी टीम में क्रिस लिन को शामिल किया है और इसके अलावा उनके पास जेम्स विंस कप्तान मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। शान मसूद और शाहिद अफरीदी भी टीम को मजबूती देंगे। वो इस सीजन को जीतने के प्रबल दावेदापर हैं। हालांकि गेंदबाजी में गहराई की कमी उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।
इस्लामाबाद यूनाइटिड की बात करें तो उनकी कप्तानी शादाब खान करने वाले हैं। उनके पास एलेक्स एलेक्स और फिल सॉल्ट जैसे प्लेयर्स हैं, तो साथ ही में हसन अली के आने से भी टीम को काफी मजबूती मिली है। इस्लामाबाद की टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे।
PSL के लिए दोनों टीमें
इस्लामाबाद यूनाइटिड
एलेक्स हेल्स, आसिफ अली, फवाद अहमद, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मूसा खान, शादाब खान, जफर गोहर, हसन अली, पॉल स्टर्लिंग, लुइस ग्रेगरी, फिल सॉल्ट, रोहेल नजीर, अली खान, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, अहमद सैफी अबदूल्लाह और जीशान जमीर।
मुल्तान सुल्तांस
शाहिद अफरीदी, इमरान ताहिर, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, राइली रूसो, शान मसूद, सोहेल तनवीर, उस्मान कादिर, क्रिस लिन, सोहेल खान, मोहम्मद रिजवान, कार्लोस ब्रेथवेट, सोहेब मकसूद, शोएब उल्लाह, एडम लिथ, शहनवाज धानी, मुहम्मद उमर और इमरान खान सीनियर।
PSL के तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
इस्लामाबाद यूनाइटिड
एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, हुसैन तलत, रोहेल नजीर, शादाब खान, आसिफ अली, फहीम अशरफ, हसन अली, अली खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और जफर गोहर।
मुल्तान सुल्तांस
जेम्स विंस, क्रिस लिन, मोहम्मद रिजवान, राइली रूसो, खुशदिल शाह, शाहिद अफऱीदी, सोहेल तनवीर, इमरान ताहिर, शहनवाज धानी, उस्मान कादिर और सोहेल खान।
मैच डिटेल
मैच - इस्लामाबाद यूनाइटिड vs मुल्तान सुल्तांस, तीसरा मैच
तारीख - 21 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 7:30 बजे
स्थान - नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
कराची में एक अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मदद देखने को मिल सकती हैं। बल्लेबाजों को शुरुआत में स्विंग को संभालकर खेलना होगा, जिसके बाद गेंद बल्ले पर अच्छे से आ सकती है। स्पिनर्स भी मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह मुकाबला शाम में होने वाला है, तो टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
ISL vs MUL के बीच PSL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिजवान, एलेक्स हेल्स, जेम्स विंस, राइली रूसो, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, शाहिद अफरीदी, हसन अली, इमरान ताहिर और सोहेल तनवीर।
कप्तान - मोहम्मद रिजवान, उपकप्तान - एलेक्स हेल्स
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिजवान, एलेक्स हेल्स, क्रिस लिन, राइली रूसो, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, शहनवाज धानी, हसन अली, इमरान ताहिर और सोहेल तनवीर।
कप्तान - शादाब खान, उपकप्तान - क्रिस लिन