पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) का 20वां मुकाबला 4 मार्च को Islamabad United और Peshawar Zalmi (ISL vs PES) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 6 मैचों के बाद 2 और पेशावर ने 6 मैचों के बाद 3-3 मैच जीते हैं। दोनों टीमों का एक-एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था।
ISL vs PES के बीच PSL 2024 के 20वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Islamabad United
एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, आघा सलमान, शादाब खान (कप्तान), आज़म खान, जॉर्डन कॉक्स, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, नसीम शाह, हुनैन शाह, रूमान रईस।
Peshawar Zalmi
बाबर आज़म (कप्तान), सैम आयुब, मोहम्मद हारिस, हसीबुल्लाह खान, रोवमन पॉवेल, आसिफ अली, पॉल वॉल्टर, ल्यूक वुड, नवीन उल हक, आरिफ याकूब और सलमान इरशाद।
मैच डिटेल
मैच - Islamabad United vs Peshawar Zalmi, 20वां मुकाबला
तारीख - 4 मार्च 2024, 7:30 PM IST
स्थान - रावलपिंडी
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में होने वाले पहले दोनों मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए थे। दोनों टीमों की कोशिश पहले गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने पर होगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का प्रयास 180 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने पर होगी।
ISL vs PES के बीच PSL 2024 के 20वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आज़म खान, बाबर आज़म, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, सैम आयुब, शादाब खान, आघा सलमान, रोवमन पॉवेल, ल्यूक वुड, नसीम शाह और आरिफ याकूब।
कप्तान - बाबर आज़म, उपकप्तान - एलेक्स हेल्स
Fantasy Suggestion #2: आज़म खान, बाबर आज़म, जॉर्डन कॉक्स, कॉलिन मुनरो, सैम आयुब, शादाब खान, आघा सलमान, नवीन उल हक, ल्यूक वुड, नसीम शाह और आरिफ याकूब।
कप्तान - आघा सलमान, उपकप्तान - सैम आयुब