पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) का पहला एलिमिनेटर मुकाबला Islamabad United और Quetta Gladiators (ISL vs QUE) के बीच 15 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची में खेला जाने वाला है। लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबस में इस्लामाबाद तीसरे और क्वेटा चौथे स्थान पर रहे थे। क्वेटा ने जहां एक बार यूनाइटेड को हराया था और एक मुकाबला रद्द हुआ था। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम एलिमिनेटर 2 खेलेगी।
ISL vs QUE के बीच PSL 2024 के पहले एलिमिनेटर मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Islamabad United
शादाब खान (कप्तान), एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, टायमल मिल्स, आज़म खान, सलमान आघा, नसीम शाह, हुनैन शाह, हैदर अली, फहीम अशरफ और इमाद वसीम।
Quetta Gladiators
राइली रूसो (कप्तान), सऊद शकील, जेसन रॉय, ख्वाजा नफे, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, लौरी एवंस, ओमैर यूसुफ, अकील होसैन, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान तारिक।
मैच डिटेल
मैच - Islamabad United vs Quetta Gladiators, पहला एलिमिनेटर
तारीख - 15 मार्च 2024, 9:30 PM IST
स्थान - कराची
पिच रिपोर्ट
कराची में पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यहां विकेट बल्लेबाजी के लिए थोड़ी मुश्किल हुई है और इसी वजह से दोनों टीमों की कोशिश 160 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने पर होगी।
ISL vs QUE के बीच PSL 2024 के पहले एलिमिनेटर मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आज़म खान, जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, ओमैर यूसुफ, शादाब खान, इमाद वसीम, आघा सलमान, अकील होसैन, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और अबरार अहमद।
कप्तान - शादाब खान, उपकप्तान - अकील होसैन
Fantasy Suggestion #2: आज़म खान, जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, सऊद शकील, शादाब खान, फहीम अशरफ, आघा सलमान, अकील होसैन, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और अबरार अहमद।
कप्तान - शादाब खान, उपकप्तान - सऊद शकील