पाकिस्तान सुपर लीग में शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स को हरा दिया। ये मुकाबला सुपर ओवर तक चला जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने रोमांचक जीत हासिल की। इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन ही बना पाई और लाहौर कलंदर्स को भी 121 रनों पर रोक दिया। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसमें इस्लामाबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 6 गेंदों पर 19 रन बनाए। जवाब में लाहौर की टीम 15 रन ही बना सकी। मोहम्मद शमी को 21 रन देकर 3 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले लाहौर कलंदर्स के कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। मैकलम ने सबको चौंकाते हुए गेंदबाजी की शुरुआत फखर जमान से कराई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। फखर जमान ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर ल्यूक रांची को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। उस वक्त तक इस्लामाबाद यूनाइटेड का खाता भी नहीं खुला था। 18 रन के स्कोर पर दूसरा और 29 रन पर टीम को तीसरा झटका लग गया। महज 70 रनों तक टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए और उसका 100 रन भी पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन जेपी डुमिनी ने 34 और हुसैन तलत ने 21 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका जिसकी वजह से इस्लामाबाद की टीम 9 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। लाहौर के लिए यासिर शाह ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की भी शुरुआत बेहद खराब रही और महज 4 रन तक उसने अपने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद आगा सलमान ने (48 रन, 35 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने (34 रन, 49 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। लेकिन आगा सलमान के आउट होने के बाद एक बार फिर से लाहौर की पारी लड़खड़ा गई। 19वें ओवर में 114 के स्कोर तक टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए, हालांकि एक छोर पर कप्तान मैकलम टिके हुए थे लेकिन 20वें ओवर में उनके रन आउट होने के बाद टीम की जीत की उम्मीदें धूमिल हो गई। जब वो आउट हुए तो लाहौर को 4 गेंदों पर 7 रन की दरकार थी। सलमान इरशाद ने शानदार छक्का जड़कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया लेकिन 20वें ओवर की चौथी गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो आउट हो गए। अब दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था। सुपर ओवर में लाहौर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 16 रनों का लक्ष्य दिया जिसे इस्लामाबाद ने आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया।