इस्लामाबाद यूनाइटेड ने PSL में बनाया लगातार 10वीं जीत का रिकॉर्ड, मोहम्मद रिजवान की टीम को हराया

Neeraj
कॉलिन मुनरो और एंड्रिएस गूस (photo credit- X/@thePSLt20)
कॉलिन मुनरो और एंड्रिएस गूस (photo credit- X/@thePSLt20)

Islamabad United beat Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए मुल्तान सुल्तान्स को सात विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। यह मुकाबला बुधवार रात मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें यूनाइटेड ने 169 रनों का लक्ष्य 17 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। शादाब खान की कप्तानी में यूनाइटेड ने PSL 2024 से अब तक लगातार 10वां मैच जीता, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा जीत का सिलसिला है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुल्तान के नाम था, जिन्होंने लगातार आठ मुकाबले जीते थे।

Ad

इस्लामाबाद की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज़ एंड्रिएस गूस जिन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए। उनकी इस पारी में छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। गूस ने साहिबजादा फरहान के साथ 29 रनों की साझेदारी की, लेकिन फरहान तीसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद कॉलिन मुनरो मैदान पर उतरे और गूस के साथ मिलकर 48 गेंदों में 81 रनों की तूफानी साझेदारी की। मुनरो ने केवल 28 गेंदों पर 45 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। मुनरो के आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज (21 रन) ने गूस के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। मुल्तान की ओर से माइकल ब्रेसवेल, उबैद शाह और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान्स की शुरुआत अच्छी रही। मोहम्मद रिजवान (36) और यासिर खान (29) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इसके बाद उस्मान खान ने आते ही 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और रिजवान के साथ 65 रन की साझेदारी की। शादाब खान ने 14वें ओवर में रिजवान को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। अंतिम पांच ओवरों में यूनाइटेड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रन गति पर लगाम लगाई और सिर्फ 42 रन दिए। उस्मान खान ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। यूनाइटेड की ओर से नवाज, शादाब, राइली मेरेडिथ और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट झटके। यूनाइटेड अब 30 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स से भिड़ेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications