पाकिस्तान प्रीमियर लीग के 28वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हरा दिया। क्वेटा की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में जेपी डुमनी की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुकाबला यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। जेपी डुमनी को शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और यह किसी भी तरह सही साबित नहीं हुआ। 19 रन जे कुल स्कोर पर शेन वॉटसन (8) का विकेट गिर गया। इसके बाद जेसन रॉय भी 17 रन बनाकर चलते बने। केविन पीटरसन भी 7 रन बनाकर चलते बने। मुश्किल परिस्थिति में क्वेटा को उमर अमिन (28) और सरफराज अहमद (43) का साथ मिला। दोनों की बेहतरीन पारियों की मदद से क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 7 विकेट पर 147 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इस्लामाबाद के लिए फहीम अशरफ ने तीन और अमाद बट ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के ओपनर बल्लेबाज ल्युक रोंकी 10 रन बनाकर राहत अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन 16 रन के निजी स्कोर पर मीर हमजा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। जेपी डुमनी ने एक छोर सम्भाले रखा और शानदार 54 रन बनाकर टीम को जीत की राह दिखा गए थे। बचे हुए रन हुसैन तलत (28*) और आसिफ अली (18*) ने बनाए और इस तरह इस्लामाबाद की टीम ने उन्नीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर 4 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। क्वेटा की तरफ से राहत अली ने 2 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। जेपी डुमनी को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दोनों टीमों का संक्षिप्त स्कोर क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 147/7 इस्लामाबाद यूनाइटेड: 149/4